कभी करते थे जिनको ख़ुशी के लिए खुदा से फरियाद हम ,
आज उन्हीं का देखो ये पैगाम आया है ।
दूर हो जाओ हमसे ऐसा उन्होंने फरमान भिजवाया है ।
फिर क्या था हमने भी कह दिया की अगर इस से भी आपको मिलती ख़ुशी है ,
तो लो हम आपसे दूर हो जाये है ,
पर एक तो बताइए क्यों आपके दिल में हमसे दूर होने का ये ख़याल आया है ।
वो बोले आपको जो समझना है समझिये ,
पर हालातों ने हमे आपसे दूर होने पर मजबूर करवाया है ।
फिर क्या था हम भी उनसे दूर हो गए ,
ओर वो भी अपनी ज़िन्दगी में मशगूल हो गए ।
ओर क्यों करे हम उनसे कोई गिला ,
जब हालातों ने ही हमें उनसे दूर होने पर मजबूर करवाया है ।
कभी करते थे जिनकी ख़ुशियों के लिए खुदा से फरियाद हम ,
आज उन्हीं का देखो ये पैगाम आया है ।
दूर हो जाओ हमसे ऐसा उन्होंने फरमान भिजवाया है ।
Thanks for visiting this page suggestion are welcome