हिंदी शायरी , sad shyari

Yogesh kumar
0

हिंदी शायरी 

Sad shayari

Hindi Shayari


जाने क्यूं आज भी खाली नहीं उनकी यादों से मेरे दिल का कोई कोना , 
वो उनका मुस्कुराना और वो मेरे लिए रोना ।
आज भी याद है मुझे वो हसीं पल और वो सफ़र सुहाना ,
जाने क्या लिखा था मेरे नसीब में जो हो गया मुझसे ही वो शख्स बेगना।
Sad shayari, हिंदी शायरी
क्या पता था की ज़िंदगी में मेरी कभी ऐसा पल भी आएगा ,
जिसे बनाना चाहा था हमने अपना ,वो ही बेगाना हो जाएगा ।
हमे तो आज भी याद है उनका हर एक लफ़्ज़ और हर एक तराना ,
वो भले ही भूल गये पर हमारे लिए तो नामुनकिन है आज भी उनको भूल पाना ।
वो कुछ पल का.हमारा उनसे मिलना ,
और फिर हमेशा के लिए जुदा हो जाना , ।
 credit: third party image reference
भुला तो हम भी सकते है उन्हें,
पर नामुनकिन है उनको भुलाने के लिए खुद की धड़कन को रोक पाना ।
जाने क्यूं आज भी खाली नहीं है उनकी यादों से मेरे दिल का कोई कोना वो उनका मुस्कुराना वो मेरे लिए रोना…………।।
Hindi shayari
Sad shayari



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thanks for visiting this page suggestion are welcome

एक टिप्पणी भेजें (0)