
पैगाम
कभी करते थे जिनको ख़ुशी के लिए खुदा से फरियाद हम , आज उन्हीं का देखो ये पैगाम आया है । दूर हो जाओ हमसे ऐसा उन्होंने फरमान भिजवाया है । फिर क्या था हमने भी कह दिया की अगर इस से भी आप...
Continue Readingकभी करते थे जिनको ख़ुशी के लिए खुदा से फरियाद हम , आज उन्हीं का देखो ये पैगाम आया है । दूर हो जाओ हमसे ऐसा उन्होंने फरमान भिजवाया है । फिर क्या था हमने भी कह दिया की अगर इस से भी आप...
माना की तेरे प्यार के हम काबिल नहीं थे , माना की तेरी यादों में भी हम शामिल नहीं थे । फिर भी मोहब्बत भी हुई तो सिर्फ तुझसे , पर हमारी इस मोहब्बत से जाने क्यूं आप वाकिफ नहीं थे ।
लम्हे- लम्हे के साथ इंतज़ार बढ़ता गया , हर लम्हे के साथ दिल का करार बढ़ता गया । जितना भी चाहा भूलना हमने तुझको , उतना ही तेरे लिए इस दिल में प्यार बढ़ता गया
होठो से बयां ना हो पाया , कुछ प्यार ही हमारा ऐसा था । मोहब्बत को हमारी वो पहचान ना सकी , शायद उनके दिल में कोई और रहता था
तेरा साथ ना सही अहसास ही काफी है , जुदा होकर भी इस दिल में तेरे लिए जज्बात बाकी है । शायद लिख दिया है खुदा ने साथ तेरा मेरा , तभी तो दिल मेरा है पर इसमें याद तेरी बाकी है ।
पहली ही नज़र में तुझे अपना बना बैठे , तेरे साथ ज़िंदगी बिताने का हम सपना सजा बैठे । मुकम्मल ना हुआ जो ख्वाब था देखा , इसीलिये तेरी यादों को ही ज़िंदगी जीने की हम वजय बना बैठे ।।।।।
यूं ही तो नहीं है प्यार किसी से होता , यू ही तो नहीं किसी के याद में दिल है रोता । जज्बात छुपे होते है हर दिल में कोई ना कोई , यूं ही तो नहीं कोई दिल के इतना करीब है होता ।
कहते है जिसे इश्क़ अधूरी वो कहानी है , मिलता है इसमें दर्द फिर भी सारी दुनिया इसकी दीवानी है । ऐसे ही तो नहीं है हो जाता इश्क़ किसी से यूं ही , ये तो बस जिद्दी दिल और उसकी मनमानी है । ...
मुकम्मल हो जाता हर ख्वाब हमारा , मिल जाता हमको भी अगर साथ तुम्हारा , तेरे ख्याल भर से बढ जाती है धड़कन इस दिल की , शायद इसलिए तो कहते है कि दिल का रिश्ता होता ही है इतना प्यारा ।
मशरूफ होता हूँ जब कभी भी यादों में तेरी , तो होठो पर मेरे मुस्कान सी होती है । ओर देखकर तेरे होठो की मुस्कान को , ज़िन्दगी अपनी हमको आसान सी लगती है ।
I have upload my first Ebook on Kindle store so please who like creativity nd romantic heart touching poetry read or buy it and also give review about my work ...